Alami Times
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए 4 से 15 नवंबर तक लागू होने वाली ऑड-ईवन स्कीम में इस बार सरकार कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है। इन बदलावों में महिला चालकों को लेकर भी एक बदलाव है, यानी साथ में किसी पुरुष के सवार होने को नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। कुछ नियमों के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जानकारी दी। सीएम ने बताया कि इस बार सीएनजी गाड़ियों को इसलिए छूट नहीं है, क्योंकि सीएनजी स्टीकर्स बांटने में धांधली की पिछली बार काफी शिकायतें मिली थीं और इसका दुरुपयोग भी खूब हुआ था।
दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने-जाने वाली गाड़ियों पर भी यह नियम लागू होगा। यानी, अगर किसी की गाड़ी गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव में रजिस्टर्ड है और सीएनजी से चलती है, तो भी उसे छूट नहीं मिलेगी।
ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो, इसके लिए सीएम ने कार पूलिंग करने और पब्लिक ट्रांसपॉर्ट के इस्तेमाल की अपील की है। सरकार ने डीटीसी से 2 हजार प्राइवेट बसें भी हायर करने के लिए कहा है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला कार चालकों को ऑड-ईवन के दौरान छूट रहेगी लेकिन यह छूट तभी मान्य होगी, जब गाड़ी में सभी महिला यात्री हों या फिर 12 साल तक का कोई किशोर या उससे कम उम्र का कोई बच्चा बैठा हो।