महिलाओं ने दी पुरुषों को 'लिफ्ट' तो जुर्माना!

Alami Times


दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए 4 से 15 नवंबर तक लागू होने वाली ऑड-ईवन स्कीम में इस बार सरकार कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है। इन बदलावों में महिला चालकों को लेकर भी एक बदलाव है, यानी साथ में किसी पुरुष के सवार होने को नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। कुछ नियमों के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जानकारी दी। सीएम ने बताया कि इस बार सीएनजी गाड़ियों को इसलिए छूट नहीं है, क्योंकि सीएनजी स्टीकर्स बांटने में धांधली की पिछली बार काफी शिकायतें मिली थीं और इसका दुरुपयोग भी खूब हुआ था।


दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने-जाने वाली गाड़ियों पर भी यह नियम लागू होगा। यानी, अगर किसी की गाड़ी गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव में रजिस्टर्ड है और सीएनजी से चलती है, तो भी उसे छूट नहीं मिलेगी।

ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो, इसके लिए सीएम ने कार पूलिंग करने और पब्लिक ट्रांसपॉर्ट के इस्तेमाल की अपील की है। सरकार ने डीटीसी से 2 हजार प्राइवेट बसें भी हायर करने के लिए कहा है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला कार चालकों को ऑड-ईवन के दौरान छूट रहेगी लेकिन यह छूट तभी मान्य होगी, जब गाड़ी में सभी महिला यात्री हों या फिर 12 साल तक का कोई किशोर या उससे कम उम्र का कोई बच्चा बैठा हो।


Popular posts
SAvENG: धीमी ओवर गति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर लगा भारी जुर्माना, काटे गए छह अंक
भारतीय फुटबॉल टीम का टूटा सपना, ओमान से हारकर फीफा विश्व कप की रेस से हुआ बाहर
रोनाल्डो के 99वें अंतरराष्ट्रीय गोल से गत चैंपियन पुर्तगाल ने यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई
नेपाल में अगले माह होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों में शामिल वेटलिफ्टिंग से टोक्यो ओलंपिक क्वालिफाइंग का स्तर हटा लिया गया है। यह जानकारी खुद आयोजनकर्ताओं ने सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ को दी। जिसके चलते इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने ओलंपिक क्वालिफिकेशन की कतार में खड़ीं पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू और यूथ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेरमी लालरिनुनगा को इन खेलों में भाग लेने से रोक दिया है। पड़ोसी देशों की गलतियों के चलते सैफ खेलों में वेटलिफ्टिंग से सिल्वर लेवल का ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्तर हटाया गया है। मीराबाई चानू और जेरमी ओलंपिक क्वालिफाइंग होने के कारण सैफ खेलों की तैयारियों में जुटे थे। फेडरेशन ने दोनों का टीम में चयन भी कर लिया, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने आईओए को जानकारी दी कि उन्हें वेटलिफंर्टग का ओलंपिक क्वालिफाइंग हटाना पड़ रहा है। इसके बाद फेडरेशन ने मीरा और जेरमी को रोकते हुए इन खेलों के लिए टीम बदल दी। पड़ोसी देशों ने नहीं भेजे व्हेयर अबाउट अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्लूएफ) के नियमों के तहत सिल्वर लेवल ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट के लिए भाग लेने वाले देशों को दो माह पहले अपने लिफ्टरों के व्येहर अबाउट भेजने पड़ते हैं। इसी के अनुसार आईडब्लूएफ उनका डोप टेस्ट कराया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि भारत को छोड़कर ज्यादातर पड़ोसी देशों ने अपने लिफ्टरों के व्हेयर अबाउट नहीं भेजे। जब आयोजकों को जब इसका पता लगा तो वेटलिफ्टिंग इवेंट के आयोजन पर ही संकट के बादल मंडराने लगे। बिना व्हेयर अबाउट के आईडब्लूएफ इवेंट को मंजूरी नहीं देता। इवेंट आयोजित करने के लिए आयोजकों ने इसका हल ओलंपिक क्वालिफिकेशन हटाकर निकाला।