भारतीय फुटबॉल टीम का टूटा सपना, ओमान से हारकर फीफा विश्व कप की रेस से हुआ बाहर

फीफा विश्व कप क्वालिफायर में सुनील छेत्री एंड कंपनी को ओमान के हाथों हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही 2022 में होने वाले फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई करने की रेस से बाहर हो गई।  फीफा फुटबॉल वर्ल्ड  में की रेस में बने रहने के लिए ऊंची रैंकिंग वाले ओमान के खिलाफ हर हाल में भारतीय टीम को जीत की दरकार थी। ओमान ने भारत को 1-0 से मात दी।


Popular posts
महिलाओं ने दी पुरुषों को 'लिफ्ट' तो जुर्माना!
SAvENG: धीमी ओवर गति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर लगा भारी जुर्माना, काटे गए छह अंक
रोनाल्डो के 99वें अंतरराष्ट्रीय गोल से गत चैंपियन पुर्तगाल ने यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई
नेपाल में अगले माह होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों में शामिल वेटलिफ्टिंग से टोक्यो ओलंपिक क्वालिफाइंग का स्तर हटा लिया गया है। यह जानकारी खुद आयोजनकर्ताओं ने सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ को दी। जिसके चलते इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने ओलंपिक क्वालिफिकेशन की कतार में खड़ीं पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू और यूथ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेरमी लालरिनुनगा को इन खेलों में भाग लेने से रोक दिया है। पड़ोसी देशों की गलतियों के चलते सैफ खेलों में वेटलिफ्टिंग से सिल्वर लेवल का ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्तर हटाया गया है। मीराबाई चानू और जेरमी ओलंपिक क्वालिफाइंग होने के कारण सैफ खेलों की तैयारियों में जुटे थे। फेडरेशन ने दोनों का टीम में चयन भी कर लिया, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने आईओए को जानकारी दी कि उन्हें वेटलिफंर्टग का ओलंपिक क्वालिफाइंग हटाना पड़ रहा है। इसके बाद फेडरेशन ने मीरा और जेरमी को रोकते हुए इन खेलों के लिए टीम बदल दी। पड़ोसी देशों ने नहीं भेजे व्हेयर अबाउट अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्लूएफ) के नियमों के तहत सिल्वर लेवल ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट के लिए भाग लेने वाले देशों को दो माह पहले अपने लिफ्टरों के व्येहर अबाउट भेजने पड़ते हैं। इसी के अनुसार आईडब्लूएफ उनका डोप टेस्ट कराया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि भारत को छोड़कर ज्यादातर पड़ोसी देशों ने अपने लिफ्टरों के व्हेयर अबाउट नहीं भेजे। जब आयोजकों को जब इसका पता लगा तो वेटलिफ्टिंग इवेंट के आयोजन पर ही संकट के बादल मंडराने लगे। बिना व्हेयर अबाउट के आईडब्लूएफ इवेंट को मंजूरी नहीं देता। इवेंट आयोजित करने के लिए आयोजकों ने इसका हल ओलंपिक क्वालिफिकेशन हटाकर निकाला।